मेरठ, अगस्त 20 -- दिल्ली स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार को गुर्जर चौपाल का आयोजन किया गया। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से सपा के गुर्जर एवं अन्य नेताओं का जमावड़ा रहा। मुख्य अतिथि सपा प्रमुख अखिलेश यादव रहे। चौपाल में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व विधायक योगेश वर्मा शामिल रहे। चौपाल में मुखिया गुर्जर ने उन नेताओं पर निशाना साधा, जिन्हें अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाया और वही सपा का साथ छोड़कर दूसरे दलों में चले गए। गुर्जर समाज की ओर से मुखिया गुर्जर ने अखिलेश यादव से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और सभी के अच्छे दिन आएंगे। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि हस्तिनापुर जिस तरफ पलट जाएगा जी...