नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस पर समाजवादी अधिवक्ता सभा लखनऊ के जिलाध्यक्ष अंजनी ने गौतम भारद्वाज नामक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीजीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंजनी ने आरोप लगाया कि गौतम ने अखिलेश यादव की मूल फोटो से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक रूप दे दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस एडिट की गई फोटो को अपनी फेसबुक आईडी से सार्वजनिक कर दिया और उस पर अभद्र टिप्पणी भी लिखी। इस पोस्ट को देखकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि राजनीतिक द्वेषवश यह हरकत की गई है, जिससे पार्टी प्रमुख की...