नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- समाजवादी पार्टी के काफिले में शामिल गाड़ियों का आठ लाख का चालान किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी। अखिलेश यादव ने इस चालान को भी बीजेपी की साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि ओवर स्पीडिंग को देखने के लिए जो सिस्टम चला रहा होगा, वह बीजेपी का नेता ही होगा। यह भी कहा कि हम उसे ट्रेस करेंगे कि वह आखिर है कौन जो जानबूझकर हमारी ही गाड़ियों का चालान कर रहा है। दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गाजीपुर का एक युवक अखिलेश के पास पहुंचा था। उसने आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सीज कर दिया गया। गाड़ी का बीस हजार का चालान काटा गया। कोर्ट के जरिए सात दिन बाद जब उसकी गाड़ी वापस मिली तो पता चला कि गाड़ी के कई पार्ट्स गायब थे। कुछ दूर चलने प...