देहरादून, नवम्बर 26 -- सपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा पलटवार किया। मंगलवार को रेसकोर्स में पत्रकार वार्ता में धामी ने न सिर्फ अखिलेश बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथ लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा-अखिलेश द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी बताती है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री का मानसिक स्तर किस स्तर तक आ चुका है। अखिलेश ही नहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें उनके परिजनों ने भारतीयता के मूल संस्कार ही नहीं सिखाए। भारतीय संस्कारों में तो अपनी से कम आयु के व्यक्ति का भी सम्मान करना सिखाया जाता है। उनके प्रति दुराग्रह नहीं रखा जाता। जबकि उक्त लोग अपने से ...