प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव असली समाजवादी नहीं हैं। असली समाजवादी इमरजेंसी का विरोध करने पर जेल गए थे। आज अखिलेश यादव इमरजेंसी लगाने वालों की गोद में खेल रहे हैं। यह बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत में कही। शहर के हादीहाल में इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में दोपहर 12:20 बजे उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया। बाद में पुलिस लाइन के ही सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज के ही दिन 1975 में कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया...