नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Bihar Election: राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और परिवार से निकाले जा चुके लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है। उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल ने पांच दलों के साथ बिहार गठबंधन बना लिया है। वे खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ बिहार की कई सीटों पर उन्होंने जेजेडी का उम्मीदवार उतारा है। चुनावी फिजां में तेज प्रताप यादव का एक बयान और खास तस्वीर चर्चा में है। तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे तो समर्थकों की भीड़ जुट गई। उन्होंने रोड शो भी किया। इस दौरान उनके साथ खास मेहमान मौजूद थे। ओपेन रूफ जीप पर एक ऐसे बुजुर्ग सवार थे जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मेकअप में थे। तेज प्रताप का यह अनोखा अंदाज खूब पसंद किया गया। आम जन से लेकर मीडिया ...