कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अखिलेश दुबे मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। कहा, अखिलेश के खिलाफ 46 तहरीरें दी गई हैं। सीआरपीसी के नियम का हवाला देते हुए कहा कि पहले तहरीरों पर रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। उसके बाद साक्ष्य ढूंढे जाएं। पीड़िता होटल कारोबारी ने इसी बीच इच्छा मृत्यु की मांग की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत देश और प्रदेश के 19 लोगों और संस्थाओं को पत्र भेजकर उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है। ऐसा क्यों के सवाल पर कहा कि एक अफसर अखिलेश दुबे परिवार की मदद कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद नहीं है कि इंसाफ मिलेगा। अफसर ताकतवर हैं, वह उनसे नहीं लड़ पाएंगी। इसलिए उन्होंने इच्छामृत्यु की मांग की है। इसके बाद उनके बच्चों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठाएगी। मालरोड...