गंगापार, अक्टूबर 11 -- अखिलेश मिश्र को मोटर मालिकों ने अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दो अक्तूबर को उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बना कर अपनी बागडोर सौंप दी। प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि हमारा संगठन शासन के मंशानुरूप अंडरलोड परिवहन परिचालन कार्य करना चाहता है, परंतु प्रशासन के कुछ बेलगाम अधिकारी हमारा सहयोग करने के बजाय हमारे संगठन के विरुद्ध षड्यंत्र करते हुए हमे परिवहन कार्य में बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज, मंडलायुक्त, आयुक्त, कमिश्नरेट पुलिस, खनन अधिकारी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज से मिलकर कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...