कन्नौज, जून 23 -- कन्नौज, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाजपा पर योग से पहले काली नदी में नहाने वाले तंज पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश बताएं कि वह खुद और सपाई क्यों नहीं काली नदी में नहा सकते हैं। शनिवार को शहर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने योग दिवस के बहाने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि पहले भाजपाइयों को काली नदी में डुबकी लगानी चाहिए। केवल योग करने से आम जनमानस स्वस्थ नहीं होगा, इसके लिए नदियों को भी साफ करना होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करने होंगे। उनके इस बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष किया...