मथुरा, मई 1 -- मथुरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ अपना आधा चेहरा जोड़कर प्रस्तुत की गई तस्वीर को भाजपा ने आपत्तिजनक और बाबा साहब का अपमान बताया। इसके विरोध में भाजपा जिला महानगर द्वारा डीग गेट चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर तिराहे पर अखिलेश का पुतला दहन किया। मंगलवार को डीग गेट स्थित अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंच पूर्व ऊर्जा मंत्री, महापौर, भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। अखिलेश यादव द्वारा उनके चित्र के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ करना न केवल अ...