लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पूर्व नेता विरोधी दल विधानसभा राम गोविंद चौधरी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इनके अलावा नेशनल टेनिस प्लेयर सासा कटियार, पावर लिफ्टिंग चैंपियन देवेंद्र नैथानी, कुश्ती खिलाड़ी और एशियाई जिजुत्सु चैंपियनशिप जो जोर्डन में हुई थी, जौनपुर की नम्रता यादव को कांस्य पदक मिला। बीएड एंट्रेंस परीक्षा में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे क्रमशः सूरज पटेल, शीबा परवीन, शेखर राज यादव और प्रद्युम्न यादव व दिव्यांग क्रिकेट टीम के राधिका प्रसाद, बिहार के टार्जन राजा यादव को भी सम्मानित किया। उन्होंने अंबेडकरनगर की दसवीं कक्षा की मेधावी छात्रा आयुषी सिंह को भी सम्मान दिया। प्रवक्ता नाहिद लारी खान इस अवसर पर उपस्थित रही। अखिलेश ने राम गोविंद चौ...