लखनऊ, नवम्बर 11 -- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विजन इंडिया का प्रारूप मंगलवार को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि देश में विभाजनकारी और पुरातनपंथी ताकतों से निपटने के लिए नई सोच और प्रगतिशील इरादों के साथ युवा भारत को आगे लाना है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी विकास चाहती है, विभाजन नहीं। उन्होंने बताया कि विजन इंडिया स्टार्टअप समिट की पहली बैठक 16 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में होगी। इसके मुख्य समन्वयक सांसद राजीव राय और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र होंगे। अखिलेश ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है। दोनों चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो चुका है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारत ऐसा देश बन गया है, जहां हर कदम पर लोगों को मुश्किलों और संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का समाधान विजन इंडिया है। यह हमें सकारात्मक, यथार...