लखनऊ, नवम्बर 29 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा माफिया जीवी पार्टी है। मुख्यमंत्री पहले कहते थे वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया है, अब हर विभाग में माफिया है। लखनऊ में गिरफ्तार ड्रग तस्कर अमित टाटा जौनपुर के एक बाहुबली के साथ दिखते रहे हैं। उनकी गाड़ी का नंबर भी वही है, जो बाहुबली की गाड़ी का है। उन्होंने कहा कि ये जमाना सीबीआई का नहीं बुलडोजर का है। बुलडोजर वहां कब चलेगा? उन्होंने कहा कि एसआईआर के काम में जल्दबाजी क्यों की जा रही है। यह काम संवेदनशील और मेहनत का है। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इस मामले में खुद को बेगुनाह बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर लंबा-चौड़ा सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी डाला। जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी से सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही विरोधि...