लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्मारक के लिए आस्था अंशदान देने को कहा है। अखिलेश यादव ने रविवार को 'एक्स पर लिखा, इस वर्ष अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट की जगह अपना-अपना योगदान नेताजी मुलायम सिंह यादव के निर्माणाधीन 'समाजवादी स्मारक में अपने 'आस्था अंशदान के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं। समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम 'समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा। सभी को मेरा अग्रिम धन्यवाद!

हिंदी...