लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के वरिष्ठ नेता मनीष शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि आंधी तूफान के कारण इमारत ढहने से उनकी मौत के अलावा पूरे प्रदेश भर में जन-धन की हानि हुई है। भाजपा सरकार को इसकी भरपाई करनी चाहिए। भाजपा सरकार द्वारा अभी तक हुए जन-धन की भरपाई के लिए कोई राहत क्यों नहीं दी है? यह दुखद है कि भाजपा सरकार की संवेदनाएं मर चुकी है। उसे पीड़ितों की कठिनाइयों और परेशानियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...