उन्नाव, जनवरी 12 -- उन्नाव। अरोड़ा रिसॉर्ट में सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर प्रेसवार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विकसित भारत रोजगार और अजीविका गारंटी मिशन को देश के परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम में रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है, जो मेहनतकस ग्रामीण समाज के लिए बहुत बड़ा परिवर्तन है। इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि अखिलेश नहीं चाहते कि ओबीसी का कोई नेता आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि अब कार्यों की योजना ग्राम सभा में ही तय की जाएगी और कोई काम ऊपर से थोपे नहीं जाएंगे। ग्राम पंचायत अपनी विकसित ग्राम पंचायत योजना तैयार करेगी, जिसमें कार्य की चार प्रमुख श्रेणियाँ होंगी। अधिनियम के तहत निर्धारित समय में काम उपलब्ध न होने पर बेरोज...