कानपुर, नवम्बर 26 -- अखिलेश दुबे पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले नौबस्ता के हंसपुरम आवास विकास निवासी शैलेंद्र कुमार पर प्लॉट दिलाने के नाम में 44 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। उस्मानपुर निवासी चाचा-भतीजे ने शैलेंद्र उसके साले, पत्नी समेत चार पर आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर किदवईनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। उस्मानपुर कॉलोनी निवासी जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ऑर्डिनेंस फैक्टरी से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि भतीजे आशीष श्रीवास्तव की नौबस्ता के हंसपुरम आवास विकास निवासी प्रॉपर्टी डीलर अंकित शर्मा से दोस्ती थी। अंकित ने वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात अपने जीजा आवास विकास निवासी शैलेंद्र कुमार से करवाई थी। शैलेंद्र ने साकेत नगर डब्लू ब्लॉक में एक 200 वर्ग गज का प्लॉट दिखाते हुए खरीदने को कहा। बताया कि प्ल...