प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 23 -- भाजपा नेता को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी अखिलेश दुबे की बेटी सौम्या दुबे और भाई सर्वेश दुबे पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हुआ है। दोनों पर कानपुर सिविल लाइंस स्थित आगमन गेस्ट हाउस की जमीन कब्जाने का आरोप है। ग्वालटोली पुलिस ने संपत्ति के मुतव्वली मोईनुद्दीन आसिफ जाह शेख की तहरीर पर अखिलेश दुबे, भाई सर्वेश, बेटी सौम्या, जयप्रकाश, शिवांश, राजकुमार शुक्ला और दरोगा सभाजीत पर रिपोर्ट दर्ज की थी। मोईनुद्दीन का आरोप था कि सिविल लाइंस स्थित 13/387, 13/388, व 13/390 फखरुद्दीन हैदर वक्फ नंबर 70 की संपत्ति है। यह एसएम बशीर के पिता हाफिज हलीम साहब को सन 1911 में 99 वर्ष यानि 2010 तक के लिए पट्टे पर दी गई थी। इसके बाद संपत्ति वक्फ की हो गई। यह भूमि किसी को स्थानांतरित नहीं हो सकती ...