कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे का यूपी बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन निरस्त करने को पत्र भेजा गया है। अधिवक्ता मनोज सिंह ने यह पत्र भेजा है। मनोज सिंह के मुताबिक अखिलेश दुबे के खिलाफ एसआईटी जांच कर रही है। जांच के दौरान वह गंभीर अपराधों में लिप्त पाया गया। यूपी बार काउंसिल को अपराधिक इतिहास भी भेजा गया है। पत्र में मनोज ने लिखा है कि अखिलेश दुबे ने विधि व्यवसाय की गरिमा को धूमिल किया है। अधिवक्ताओं एवं विधि व्यवसाइयों की गरिमा, सामाजिक प्रतिष्ठा, लोकजन के विश्वास को क्षति पहुंचाई है। अधिवक्ता अधिनियम के प्रावधानों के तहत पंजीकरण कराने के बाद अखिलेश दुबे ने विधि व्यवसाय न करके अपराध एवं अन्य गैर कानूनी कार्यों से धन अर्जित किया। अखिलेश ने यूपी बार काउंसिल को अपने अपराध एवं विधि व्यवसाय न करने की सूचना भी नहीं दी। मनो...