लखनऊ, अक्टूबर 8 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री आजम खां की बहुप्रतीक्षित मुलाकात आखिरकार बुधवार को मुकम्मल हुई। हालांकि, इसके लिए प्रशासन और सपा के बीच कई दौर की बातचीत हुई और आखिरकार अखिलेश को अपने तय रूट में रद्दोबदल कर रामपुर पहुंचना पड़ा। पहले तय की गई योजना के मुताबिक अखिलेश को बरेली एयरपोर्ट से निकलने के बाद रामपुर तक का सफर सड़क मार्ग से तय करना था। बदलावों के बाद अखिलेश बरेली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रामपुर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने अखिलेश यादव के तय कार्यक्रम में बदलाव करके उन्हें बरेली के बजाय मुरादाबाद हवाई पट्टी पर उतरकर वहां से सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचने का विकल्प दिया था। हालांकि, अखिलेश इसके लिए तैयार नहीं थे। वह बरेली के रास्ते ही रामपुर जाना चाहते थे। वहीं, प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता था कि ब...