लखनऊ, अप्रैल 28 -- - सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चल रही है योगी सरकार- मंत्री -अखिलेश के पास न तो काम करने की शक्ति थी, न निर्णय की ताकत -योगी सरकार में सभी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी हैं- मंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की छोटी सोच और भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया। अखिलेश ने नियमों को ताक पर रखकर एक विशेष जाति को बढ़ावा दिया। अब सत्ता से बाहर होने के बाद उन्हें बाबा साहब और पीड़ित वर्ग याद आ रहे हैं। उनके पास न तो काम करने की शक्ति थी, न निर्णय लेने की सख्ती। इसीलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया। असीम अरुण सोमवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में...