आगरा, अप्रैल 13 -- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के निर्देश पर जैतपुर स्थित जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे के कैंप कार्यालय पर आपात बैठक बुलाई गई। इसमें 12 अप्रैल को करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर एक युवक सपा सुप्रीमो को सरेआम गोली मारने की धमकी दे रहा था। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ। बैठक में फैसला किया गया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। कार्यकर्ताओं ने थाना बाह में तहरीर देकर मुकदमा लिखाया है। इस दौरान राजेश यादव एडवोकेट, विनय यादव, मिर्जा आदिल बेग, महेश वर्मा, अरविंद यादव, रमेश यादव, महेश गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...