मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी की अनुपस्थिति में एसपी ग्रामीण से मिला, उन्हें एसएसपी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले अमरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी लखीमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर सपा के राष्ट्रीय को जान से मारने की धमकी दी है। इस प्रकरण में एसपी ग्रामीण ने थाना साइबर क्राइम को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में फिरासत हुसैन गामा के साथ धर्मेंद्र यादव, अमित यादव, सुरेंद्र यादव, लुकमान खां व मोहम्मद मुस्लिम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...