लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है कि वह कांग्रेस से गठबंधन तोड़ लें। आगे यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन न करें। कांग्रेस के साथ होने से एसपी को नुकसान हो रहा है। अगर वह अच्छी राजनीति करना चाहते हैं तो कांग्रेस का साथ छोड़ दें। सोमवार को राजधानी स्थिति एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि संविधान खत्म होने का भय दिखाकर एनडीए की सीटें भले ही राहुल गांधी ने कम कर दीं लेकिन नरेन्द्र मोदी को वह प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाए। भले ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता बन गए हों लेकिन मोदी विरोध के कारण वह उबर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में बिहार में जिस तरह व...