लखनऊ, जनवरी 22 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अखिलेश यादव को असदुद्दीन ओवेसी की जरूरत नहीं है। शिवपाल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई आवश्यकता नहीं है। शिवपाल यादव ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM से किसी भी तरह के गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में चल रही इन चर्चाओं को बेबुनियाद बताया। समाजवादी पार्टी हमेशा अपने दम पर ही सरकार बनाने की क्षमता रखती है। उन्होंने दावा किया कि सपा पहले भी अकेले लड़कर सत्ता में आई है और भविष्य में भी जनता के सहयोग से खुद के दम पर सरकार बनाएगी।सपा सांसद ने दिए थे गठबंधन के संकेत दरअसल, हा...