लखनऊ, अगस्त 26 -- अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार में सिक्किम से 2015 में अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति (Inter State Deputation) पर उत्तर प्रदेश (यूपी) आए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अफसर आंजनेय कुमार सिंह को अपने ही गृह प्रदेश में सेवा के लिए सातवां डेपुटेशन एक्सटेंशन मिल गया है। रामपुर में सपा के दिग्गज नेता आजम खान की चूलें हिला देने वाले आंजनेय 14 अगस्त को छठे एक्सटेंशन की मियाद पूरी होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। माना जा रहा था कि इस बार 2005 बैच के आईएएस आंजनेय सिंह को मूल काडर सिक्किम में लौटना होगा लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश से केंद्र सरकार ने आखिरी मौके पर उन्हें यूपी में एक साल और रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आंजनेय कुमार सिंह की आखिरी पोस्टिंग मुरादाबाद मंडल आयुक्त के...