नई दिल्ली, जून 25 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निकाल दिए गए बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लालू की बेटी राजलक्ष्मी यादव के चचेरे ससुर और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल किया है। तेज प्रताप ने अपने हमनाम बहनोई तेज प्रताप सिंह यादव के चाचा और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के वीडियो कॉल की स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर की है और बताया है कि सपा अध्यक्ष हमेशा उनके दिल के काफी करीब रहे हैं। इमोशनल तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में कहा है कि अखिलेश के फोन से उन्हें लग रहा है कि वो अपनी लड़ाई में अकेले नहीं हैं। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया है- "आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर लंबी व...