कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर। वक्फ की संपत्ति पर कब्जे के मामले में आरोपी अखिलेश दुबे के भाई सर्वेश दुबे, राजकुमार शुक्ला और जयप्रकाश दुबे की अग्रिम जमानत अर्जियों पर सुनवाई अब 11 दिसंबर को होगी। जिला जज की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई न हो पाने के कारण कोर्ट ने 11 दिसंबर की तारीख तय कर दी। उधर, प्रज्ञा त्रिवेदी द्वारा दर्ज कराए गए डकैती मामले में आरोपी कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी। मंगलवार को सुनवाई हुई लेकिन पूरी न हो पाने के कारण अपर जिला जज प्रथम की कोर्ट ने 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...