लखनऊ, जुलाई 7 -- यूपी का आजमगढ़ एक हफ्ते में दूसरी बार यूपी की राजनीति में सुर्खियां बनने वाला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आ रहे हैं। अखिलेश ने आजमगढ़ में अपने नए घर की गृह पूजा कराई थी। इसमें ब्राह्मणों से पूजा और काशी के ब्राह्मणों के बहिष्कार की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब सीएम योगी आजमगढ़ से पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस दौरान बीजेपी भी माहौल को गरमाने की तैयारी में लगी है। बुधवार को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 को अभूतपूर्व बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं। महाभियान के तहत एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण किया जाएगा। सभी 75 जनपदों में योगी सरकार के मंत्री पौधरोपण करेंगे। वहीं सभी जनपदों में शासन स्तर के अधिकारियों...