नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने एसआईआर की तारीख बढ़ाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की है। मायावती ने इसके पीछे दलील दी है कि बीएलओ बिना किसी दबाव के आराम से मतदाता सूची का काम कर सकें। मतदाता सूची से बेवजह हड़बड़ाहट में किसी का नाम न काटा जाए। वहीं मायावती ने चुनाव आयोग सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों पर ही यह ज़िमेदारी डाली जाए कि वह खुद अपना रिकार्ड बताएं । छुपाने पर सजा दी जाए, यह काम पार्टी के ऊपर न डाला जाए। चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराए जाएं। क्योंकि ईवीएम से चुनाव पर बार-बार गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। मायाावती ने ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जैसा कि विदित है कि आज से संसद में चूंकि चुनाव सुधार को लेकर चर्चा हो रही है। अतः बीएसपी की ओर से इस सम्बन्ध...