मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा फूंके गए मंत्र पीडीए से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। कस्बे के फेज गार्डन में पीडीए पंचायत को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि जिले की सभी 6 सीटों पर सपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सपा पीडीए की ताकत के आधार पर प्रदेश में नम्बर एक ओर देश की राजनीति में नम्बर तीन पर है। इसी जादुई शब्द से वर्ष 24 के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने 45 सीट पर जीत दर्ज कीÜ। प्रदेश में सबसे अधिक पीडीए पंचायत व पाठशाला चलाने वालों को अखिलेश यादव प्रत्याशी बनाएंगे। संविधान कहता है कि पीडीए के लोग भी ऑफिसर, डाक्टर, इंजीनियर बने व छोटी मोटी नोकरी में जाएं। आज़ादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका हक नही मिला है...