लखनऊ, जुलाई 1 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की ओर से दिया गया बधाई संदेश राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने साथ अखिलेश यादव की बैठक करते हुए फोटो शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यह तस्वीर पिछले चुनाव के ठीक पहले की है। उस समय ओपी राजभर भाजपा का साथ छोड़ चुके थे और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से ठीक पहले रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी। राजभर ने बधाई संदेश में लिखा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं। अखिलेश के साथ उन्होंने जो फोटो शेयर ...