प्रयागराज, अप्रैल 8 -- समाजवादी अधिवक्ता सभा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी करने वाली नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पोस्टर जलाया। दिल्ली की मुख्यमंत्री की टिप्पणी से आक्रोशित समाजवादी अधिवक्ता सभा के सदस्य हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए मंगलवार दोपहर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सामने आंबेडकर चौराहे पर पहुंचे। डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के सदस्यों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता सभा के सदस्यों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री का पोस्टर जलाया। पोस्टर फूंकने के बाद अधिवक्ता अज़्म सईद ने कहा कि हाल ही में बनी मुख्यमंत्री ने एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जिस प्रकार की टिप्पणी की, वह अशोभनीय है। इसके बाद उन्हें मुख्यम...