नई दिल्ली, अगस्त 11 -- संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाल रहे कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन नेताओं में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी भी शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा कई अन्य सांसद भी हिरासत में लिए गए हैं। फिलहाल मार्च रुक गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से इन नेताओं को बसों में ले जाया जा रहा है। उन्हें सेंट्रल दिल्ली से बाहर जाकर छोड़ा जा रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से विपक्ष के नेताओं को समय दिया गया था, लेकिन वे उसके कार्यालय नहीं गए बल्कि सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। इस समय एक और नजारा दिखा। पुलिस के रोकने पर अखिलेश यादव ने तो बैरिकेडिंग ही फांद दी। इसके अलावा राहुल गांधी ने पुलिस की बस से ही हुंकार भरी और कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई राजनीतिक नहीं है बल...