मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर तरह-तरह की कांवड़ आ रही है। उन कांवड़ में नोएडा के कांवड़िये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए कांवड़ भी लेकर आ रहे हैं। गाजियाबाद के नोएडा सेक्टर 63 के रहने वाले मोदी (गुरु जी) के नेतृत्व में मैनपाल,पिंटू,जशवीर सिंह,कालू,अंकित,लविश समेत 12 कांवड़ियों की टीम गत 16 जुलाई को हरिद्वार से अखिलेश यादव की पीडीए कांवड़ लेकर लेकर चले हैं। कांवड़ियों ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से लगातार कांवड़ लेकर आ रहे हैं, लेकिन पीडीए की यह पहली कांवड़ है। पीडीए कांवड़ पर उन्होने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो भी लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हे हिंदू होने के बावजूद भी आज के भाजपा के शासन में यह अहसास दिलाया जाता है कि वे हिंदू नहीं है लेकिन उन्हे हिंदू होने पर गर्व है । पूर्व...