नई दिल्ली, अगस्त 28 -- समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बुधवार को डीजीपी राजीव कृष्ण से मुलाकात की। उन्होंने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों के बारे में शिकायत की। अखिलेश की नजर में आने के लिए सपाई कमेंटबाजी कर रहे हैं। उन्होंने डीजीपी से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से इस प्रकरण में आरोपियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। विधायक पूजा पाल ने डीजीपी राजीव कृष्ण को दिए पत्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं। कई लोग उनको लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। लोगों ने उनके निजी जीवन को लेकर भी कई टिप्पणियां की है। उन्होंने आरोप लगाय...