एएनआई, मई 4 -- उत्तर प्रदेश के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुख्यमंत्री रहते हुए जाति आधारित पक्षपात करने और दलितों व अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई टिप्पणी, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने इसे विपक्षी नेता का पाखंड करार दिया। योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, "यह आश्चर्य की बात है कि जो लोग दूसरों के अधिकार छीनते हैं, वही अब ऐसी बातें कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल में पुलिस, ग्राम सेवक, लेखपाल जैसी सेवाओं में जाति के आधार पर नियु...