प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान 'वोट नहीं तो आरक्षण' नहीं पर कहा है कि अखिलेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश खुद को 2027 में सत्ता के बेहद करीब देख रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनका यह सपना 2027 तो क्या 2047 में भी पूरा नहीं होने जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एसआईआर एक प्रक्रिया है। आरक्षण का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है। इसे खत्म करने की बात हो ही नहीं रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और एसआईआर कार्यक्रम को देखने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम को प्रदेश के 25-25 जिलों की जिम्मेदारी दी है। उसके लि...