लखनऊ, अक्टूबर 7 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को मो. आजम खान से मिलने उनसे आवास रामपुर जाएंगे। अखिलेश से पहले पार्टी के अन्य नेता भी मिल चुके हैं। कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा की आयोजित रैली से ठीक एक पहले दोनों नेताओं की मुलाकात के सियासी मायने भी हैं। आजम के जेल से छूटने के साथ ही उनके बसपा में जाने की चर्चाओं को भी इससे काफी हद तक विराम लगेगा। हालांकि आजम खुद किसी अन्य दल में जाने की बात नकार चुके हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश 10.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से निजी विमान से बरेली जाएंगे। वहां से वह कार से रामपुर जाएंगे और 12.30 बजे उनकी आजम खान से मुलाकत होगी। यह मुलाकात करीब एक घंटे के लिए प्रस्तावित है। इसके बाद वह 1.30 बजे वहां से निकल कर बरेली एयरपोर्ट 2.30 बजे पहुंचेंगे और निजी हेलीकाप्ट...