रामपुर, अक्टूबर 8 -- अखिलेश यादव के रामपुर आगमन पर आजम खां ने मीडिया से कहा कि सुना है आ रहे हैं, आप लोगों से ही सुना है...। आजम खां ने मंगलवार को मीडिया के सवालों पर कहा कि कोई कार्यक्रम तो मिला नहीं है। आप लोगों से सुना है आ रहे हैं, अच्छी बात है। मुझसे मिलने आ रहे हैं। मेरी सेहत के बारे में हालचाल लेंगे। मुझसे ही मिलेंगे और सिर्फ मुझसे ही। कहा कि यह उनका बड़प्पन है एक बकरी चोर-भैंस चोर से मिलने आ रहे हैं। अखिलेश से गिले-शिकवे दूर होंगे...इस पर आजम ने कहा कि यह बात मैं आपको बताऊंगा, मीडिया को, इतना हल्का समझा है मुझे। सांसद मोहिब्बुल्ला पर फिर तंज कसते हुए, बोले-उनकी बात मत करो। आजम ने कहा मेरी दरख्वास्त है कोई मेरा ये घर खरीद ले। मैं मुर्गी चोर..बकरी चोर..कहां से भरुंगा 34 लाख जुर्माना। मुझ पर 114 मुकदमें हैं, मेरे परिवार पर साढ़े तीन सौ...