बलरामपुर, फरवरी 14 -- उतरौला, संवाददाता। अधिवक्ता संघ उतरौला के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रघुवंश सिंह को 78 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश सिंह को 159 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रघुवंश सिंह को मात्र 81 मत मिले। इसमें 02 मत अवैध पाये गये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वैभव चतुर्वेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुस्तफा हुसैन को 21 मतों से हराकर जीत हासिल की। वैभव चतुर्वेदी को 92 व मुस्तफा हुसैन को 71 मत मिले। स्वामीनाथ को 51 व चंद्रशेखर को 26 मत मिले। इसमें 3 मत अवैध पाये गये। महामंत्री पद में अजीत प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवि कुमार मिश्रा को 13 मतों से हराया। इसमें अजीत सिंह को 126 तथा रवि मिश्रा को 113 मत मिले। इसमें भी 3 मत अवैध पाए गए। कोषाध...