चम्पावत, जुलाई 10 -- आषाढ़ी पूर्णिमा पर नायकगोठ के अखिलतारिणी मंदिर में मां भगवती की पूजा अर्चना को भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। आषाढ़ी पूर्णिमा के मौके पर नायकगोठ के अखिलतारिणी मंदिर में बृहस्पतिवार सांय भाभी मेला आयोजित हुआ, सैकड़ों भक्तों ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। नायकगोठ गांव के अलावा शहर और आसपास के गांव खेतखेड़ा, गैड़ाख्याली, सुवागोठ, उचौलीगोठ, चिड़ियाघोल और थ्वालखेड़ा आदि के ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले में शिरकत की। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों ने भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...