बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- अखिमुल्ला के कमाल से मलेशिया जीता, 4-1 से चीन को हराया जीत के साथ मलेशिया ने हासिल किया तीसरा स्थान, चीन चौथे पर मैच की शुरुआत में ही मलेशिया की टीम ने चीन पर दबाव बना लिया था बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर अखिमुल्ला अनुआर के दो गोलों के कमाल में मलेशिया ने अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की। चीन को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, चीन का चौथा स्थान मिला। भारत व कोरिया के खिलाफ हार को भुलाकर मलेशिया की टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच में आसानी से जीत दर्ज कर ली। मैच की शुरुआत में ही मलेशिया की टीम ने चीन पर दबाव बना लिया। आठवें मिनट में नूर शफीक सुमंत्री ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 था। इस दौरान दोनों...