हरिद्वार, नवम्बर 24 -- विश्व सनातन पीठ के संस्थापक अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने सोमवार को अखाड़ा परिषद पर बयानबाजी करने वालों को कड़ी दी। प्रेस को जारी बयान में बाबा हठयोगी ने कहा कि परिषद भारत के संतों की सर्वोच्च संस्था है। अखाड़ा परिषद के खिलाफ षड्यंत्र रचकर बयानबाजी और किसी भी तरह का अपमान या प्रोपेगेंडा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि सनातन परंपरा को कमजोर करने की हर कोशिश का डटकर विरोध किया जाएगा और अखाड़ा परिषद की गरिमा और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विरोध किसी व्यक्ति विशेष का हो सकता है लेकिन अखाड़ा एक पहाड़ के समान है और सनातन की सर्वोच्च संस्था है। इसका विरोध करना सनातन की परंपराओं का विरोध करने के बराबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान...