मऊ, सितम्बर 29 -- मुहम्मदाबाद गोहना। श्री दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रही दिन की रामलीला के क्रम में शनिवार रात्रि भरत मनावन एवं अखाड़ा जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जनपद से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। साथ ही अखाड़ा दल के कलाकारों ने भी अपना करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। भारत मनावन के कार्यक्रम में भगवान श्रीराम जब 14 वर्ष वनवास के लिए जाते हैं तो उनके भाई भारत भगवान राम को मनाने के लिए उनके यहां जाते हैं। उनसे आग्रह करते हैं कि भाई आप चलिए कौन सिंहासन चलाएगा। जिस पर भगवान श्रीराम उन्हें अपना खड़ाऊ देते हैं और वह खड़ाऊ को लेकर सिंहासन पर रखकर उनकी प्रतीक्षा करते हैं। बाद में समिति के लोगों ने आरती के पश्चात उपस्थित लोगों में...