मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सबसे व्यस्त अखाड़ाघाट पुल पर एक माह के लिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। पुल की मरम्मत को लेकर अगले 20 फरवरी से 19 मार्च तक बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगी है। आरसीडी पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता गणेशजी की अनुशंसा पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने इसका आदेश जारी किया है। आरसीडी एक ने अखाड़ाघाट पुल का मरम्मत कार्य शुरू किया है। फिलहाल, पुल के सुपर स्ट्रक्चर के गार्डर के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत की जा रही है। इस दौरान दोपहिया एवं हल्के चरपहिया वाहन पंक्तिबद्ध होकर पुल से गुजर सकते हैं। वहीं, जीरोमाइल से सरैयागंज टावर की ओर जाने वाले भारी वाहन चांदनी चौक, भगवानपुर, गोबरसही होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, सरैयागंज से जीरोमाइल जाने वाले भारी वाहन सिकंदरपुर, लक्ष्म...