मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखाड़ाघाट नाजिरपुर में इसबार 40 फीट ऊंचा बाबा गरीबनाथ मंदिर के स्वरूप में पूजा पंडाल बनेगा। पंडाल में 12 फीट ऊंचे रथ पर सवार मां दुर्गा की महिषासुर का वध करती हुई प्रतिमा दिखेगी। यहां माता लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिक भी विराजेंगे। पंडाल में बाबा गरीबनाथ का गर्भगृह भी बनेगा, जिसमें श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसबार यहां पर 17वां पूजा समारोह मनाया जा रहा है। अखाड़ाघाट नाजीरपुर के आकाश सहनी के पुत्र 25 वर्षीय उज्ज्वल सहनी बीते 17 वर्षों से स्वयं अपने हाथों मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण करते हैं। उज्ज्वल की पूजा और माता दुर्गा के प्रति समर्पण को देखकर स्थानीय लोग इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। तीन वर्षों से महाकाल सेवा दल भी यहां पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा ह...