अररिया, जुलाई 4 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार की देर रात सप्तमी के जुलूस के रूप में दस आना कचहरी पर मुहर्रम का भव्य नजारा देखा गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा अखाड़े ने दस आना कचहरी स्थित रनवे पर भाग लेकर अपने-अपने करतब दिखाये। जिन अखाड़े के लोग शामिल हुए उसमें दल्लू टोला, पोखर बस्ती ,दरभंगिया टोला, आलम टोला, अली टोला, बिरवान चौक, कुढ़ेली , महबूबनगर ,सायरा नगर सहित अन्य प्रमुख थे ।इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गई थी। जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा खुद सुरक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे थे। उसके साथ थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप के इओ सुरजानंद सिंह, अपर थाना अध्यक्ष आदित्य किरण, दरोगा कुमारी बबिता, संजीव कुमार, सिटी मैनेजर शशि आनंद ,नप...