अमरोहा, जून 24 -- प्रेम प्रसंग के चलते मुरादाबाद निवासी एक युवती अपने ममेरे भाई के नगर के मोहल्ला स्थित घर पर आकर रहने लगी। सोमवार को युवती को तलाश करते हुए परिजन मौके पर पहुंच गए। वापसी में घर लौटते वक्त युवती के परिजनों के संग बाइक सवार कई युवकों ने मारपीट कर दी। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक का मुरादाबाद निवासी अपनी फुफेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार दिन पहले युवती प्रेमी के संग उसके घर आकर रहने लगी। युवती को तलाश करते हुए परिजन युवक के घर पहुंच गए। चूंकि, दोनों पक्ष पहले से ही आपस में रिश्तेदार हैं, इसलिए मुरादाबाद से आए मेहमानों की जमकर आवभगत की गई। लेकिन, जैसे ही युवती के परिजन घर लौटते समय नगर के आं...