मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर। शहर में चेहल्लुम पर निकले अखाड़ा जुलुस के दौरान कुछ युवकों ने शुक्रवार की रात फिलिस्तीन का झंडा लहराया। युवक साथ में झंडा लेकर चल रहे थे। यह घटना कोतवाली थाना व पूरबसराय थाना क्षेत्र के बीच पूरबसराय दुर्गा स्थान और गांधी चौक के बीच की है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। दो दिवसीय चेहल्लुम का समापन शनिवार को शांतिूपर्ण हुआ। शहर में चेहल्लुम के अवसर पर 30 से अधिक जगहों से अखाड़ा व ताजिया जुलूस निकाला गया। झंडा लिए युवकों की पहचान पुलिस कर रही है। पूरे दिन इस घटना का चर्चा लोग करते रहे। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अखाड़ा जुलूस के दौरान दूसरे देश का झंडा लहाराने की सूचना मिली है। इस तरह को काम जो भी किया उसे बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो की सत्यता जांच...